दुनिया के नंबर एक टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ऑस्ट्रेलिया में अपना वीज़ा कैंसिल होने पर लीगल ऐक्शन लेंगे. दरअसल, जोकोविच 17 जनवरी से शुरू होने वाले साल के पहले टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया ओपन (Australia Open) में हिस्सा लेने मेलबर्न एयरपोर्ट (Melbourne Airport) पहुंचे. जहां उनका ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश वीज़ा कैंसिल कर दिया गया.
इस दौरान, सर्बियाई खिलाड़ी (Serbian player) को घंटों एयरपोर्ट पर रोका गया. इसके पीछे प्रवेश नियमों को पूरा नहीं करने का हवाला दिया गया. लिहाजा, उन्होंने इस संबंध में चिकित्सकीय छूट देने वाले वीजा के लिए आवेदन नहीं किया था.
बढ़ते विवाद के बीच ऑस्ट्रेलियाई पीएम मॉरिसन (PM Morrison) ने कहा कि जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया गया है. नियम नियम हैं, खासकर जब हमारी सीमाओं की बात आती है. कोई भी इन नियमों से ऊपर नहीं है. हमारी मजबूत सीमा नीतियां ऑस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण रही हैं. कोविड-19 से दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर यहां पर है. हम सतर्क रहना जारी रख रहे हैं.'
लिहाजा, डिफेंडिंग चैंपियन नोवाक जोकोविच को 21वां एकल ग्रैंड स्लैम जीतने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.