सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने इतिहास रच दिया है, जहां उन्होंने डेनिल मेदवेदेव को हराकर यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही जोकोविच 24 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले टेनिस स्टार बन गए हैं. जोकोविच ने बड़ी आसानी से पहला सेट 6-3 से जीता.
US Open 2023: 19 साल की Coco Gauff बनीं चैम्पियन, पहले ग्रैंडस्लैम खिताब पर जमाया कब्जा
अगले सेट में मेदवेदेव ने वापसी की कोशिश की, लेकिन टाईब्रेकर में जोकोविच ने दम दिखाते हुए सेट जीत लिया. इसके बाद तीसरे सेट में तो जोकोविच पूरे रंग में नजर आए और मेदवेदेव पर हावी रहे और तीसरा सेट 6-3 से अपने नाम कर यूएस ओपन चैंपियन बन गए.
उन्हें यूएस ओपन चैंपियन बनने पर प्राइज मनी के तौर पर करीब 25 करोड़ रुपए मिलेंगे. जोकोविच ने 24 खिताब अपने नाम करके महान सेरेना विलियम्स को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम ओपन एरा में 23 ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकॉर्ड है.