नोवाक जोकोविच ने लगातार चौथी बार विंबलडन का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में जोकोविच ने निक किर्गियोस को 4-6, 6-3, 6-4, 7-6 (7-3) से हराया. जोकोविच ने अपने करियर में सातवीं बार विंबलडन के खिताब पर कब्जा जमाया है. इसके साथ ही जोकोविच के नाम अब 21 ग्रैंड स्लैम टाइटल भी हो गए हैं और उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया है. जोकोविच से आगे अब सिर्फ राफेल नडाल हैं, जिन्होंने 22 ग्रैंड स्लैम जीते हैं.
Kohli के कोच राजकुमार शर्मा का आया कपिल देव के बयान पर रिएक्शन, बोले- इतनी जल्दबाजी किस बात की है
पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहे किर्गियोस ने शुरुआत दमदार की और पहले सेट को 6-4 से अपने नाम किया, लेकिन इसके बाद जोकोविच ने कमबैक करते हुए दूसरे सेट को 6-3 और तीसरे सेट को 6-4 से जीत लिया.
हालांकि, चौथे सेट में किर्गियोस ने जोकोविच को जोरदार टक्कर दी और सेट को टाई ब्रेकर में लेकर गए, पर वहां जोकोविच 7-3 से बाजी मारने में सफल रहे. 7वां विंबलडन का खिताब जीतने के साथ ही जोकोविच दो ग्रैंड स्लैम को सात से ज्यादा बार जीतने वाले दुनिया के पहले मेंस खिलाड़ी भी बन गए हैं. जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन को 9 दफा अपने नाम कर चुके हैं.