शुक्रवार को ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने एक नया इतिहास रच दिया और वह डायमंड लीग मीट के लुसाने चरण का खिताब अपने नाम करने वाले पहले भारतीय बन गए.
चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में भाला 89.04 मीटर दूर फेंका जो उनके करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास है.
इसी के साथ वह सात और आठ सितंबर को ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल में भी पहुंच गए हैं. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय है. इसके अलावा उन्होंने 2023 में बुडापेस्ट में होने वाले विश्व चैम्पियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है.
सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला Neeraj Chopra का जबरदस्त वर्कआउट वीडियो, कहीं आपसे तो नहीं हुआ मिस?
24 वर्षीय नीरज चोट के कारण बर्मिंघम में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भाग नहीं ले पाए थे. बता दें कि चोपड़ा से पहले चक्का फेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा डायमंड लीग मीट के शीर्ष तीन में जगह बनाने वाले इकलौते भारतीय हैं.