ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा बर्मिंघम में आयोजित होने वाले आगामी राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान भारत के ध्वजवाहक हो सकते हैं. भारतीय ओलंपिक संघ 28 जुलाई 2022 को राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए 24 वर्षीय चोपड़ा को भारतीय दल का नेतृत्व करने के लिए चुन सकता है.
आईओए महासचिव राजीव मेहता ने पीटीआई को बताया कि नीरज चोपड़ा ध्वजवाहक हो सकते हैं और वो उद्घाटन समारोह के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में पता करेंगे. नीरज 2018 जकार्ता एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह के समय भी भारतीय दल के ध्वजवाहक रहे थे. गौरतलब है कि भारत 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए 322 सदस्यीय दल भेजेगा जिसमें से 107 महिला एथलीट होंगी.
स्टॉकहोम के एक दिवसीय मीट में Neeraj Chopra ने गाड़ा झंडा, एक बार फिर तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड
बता दें कि चोपड़ा पिछले साल टोक्यो ओलंपिक की भाला फेंक स्पर्धा जीतकर निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बने थे. उनका पदक एथलेटिक्स में देश का पहला ओलंपिक पदक था.