ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू चोट के कारण भारोत्तोलन से ब्रेक लेने जा रही हैं. भारतीय वेटलिफ्टर चानू एनआईएस पटियाला में ट्रेनिंग बेस पर लौट आई हैं और अपने रोटेटर कफ और कंधे पर ध्यान देंगी. कलाई की चोट से जूझने के बावजूद चानू ने हाल ही में समाप्त हुई विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता. उम्मीद है कि वो पांच महीने बाद एशियन चैम्पियनशिप के जरिए वापसी करेंगी.
28 वर्षीय वेटलिफ्टर कई चोटों से जूझ रही हैं. वह कंधे की समस्या से पीड़ित है और पीठ दर्द की समस्या का भी सामना कर रही है. उन्होंने यह ब्रेक अपने मेडिकल स्टाफ से सलाह लेने के बाद लिया है.
मीराबाई को सितंबर में बर्मिंघम से लौटने के बाद एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान कलाई में चोट लगी थी. उन्होंने इस चोट के बावजूद इस साल गुजरात में आयोजित हुए नेशनल गेम्स में पहला स्वर्ण पदक जीता था. लेकिन फिर इसके बाद उन्होंने अक्टूबर में एशियन चैम्पियनशिप में भाग नहीं लिया था.