ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा अपने डायमंड लीग चैंपियन के खिताब का बचाव नहीं कर पाए और 83.80 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
25 वर्षीय एथलीट को हेवर्ड फील्ड में ग्रैंड फिनाले में तेज़ हवा की स्थिति में संघर्ष करना पड़ा क्योंकि उसके 6 प्रयासों में से दो विफल हो गए.
चेक गणराज्य के जैकब वाडलेज्च 84.24 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ तीसरी बार डायमंड लीग चैंपियन बने.
चोपड़ा अब हांग्जो एशियाई खेलों में जाएंगे जहां वह इंडोनेशिया में 2018 में जीते गए स्वर्ण पदक का बचाव करेंगे.
भारतीय टीम का ज्योतिषी ने किया सेलेक्शन, फिटनेस नहीं ग्रह-नक्षत्रों से मिली टीम में जगह