टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता रवि कुमार दहिया की 27 जुलाई को घुटने की सर्जरी हुई और अब वह 2023 के बाकी सीजन से बाहर हो गए.
दहिया, जिन्हें पिछले हफ्ते एशियाई खेलों के ट्रायल में 57 किलोग्राम वर्ग में आतिश टोडकर से हार का सामना करना पड़ा था, हार के बाद दर्द से परेशान होकर मैट से बाहर चले गए थे. पहलवान ने गुरुवार को सर्जरी के बाद डॉक्टर के साथ एक तस्वीर पोस्ट करके अपने शुभचिंतकों को इस बारे में जानकारी दी.
सर्जरी के बाद, दहिया का विश्व चैंपियनशिप से चूकना तय है जो 2024 पेरिस क्वालीफायर के लिए एक टिकट की तरह है.
25 वर्षीय पहलवान फरवरी से एसीएल और एमसीएल चोटों से जूझ रहे हैं, और एशियन गेम्स में भाग लेने के लिए उन्होंने जल्द ही वापसी की थी.
हिंदुस्तान टाइम्स ने दहिया के गुरु अरुण कुमार के हवाले से कहा, 'डॉक्टर ने कहा कि एक लिगामेंट (एसीएल) पूरा फट रहा है और दूसरा (एमसीएल) आधा फट रहा है. उन्होंने कहा कि तत्काल सर्जरी की जरूरत है.'
दहिया की मैट पर वापसी पर कुमार ने कहा, 'मैट पर वापसी करने में पांच से छह महीने लगेंगे, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वह कितनी तेजी से ठीक होते हैं. वह पहले महीने मुंबई में रिहैब करेंगे और फिर हम रिहैब के अगले चरण की योजना बनाएंगे.'