भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने बुधवार को घाना के इलियासू सूले को हराकर शानदार कमबैक किया. मुक्केबाजी में भारत का पहला ओलंपिक और पुरुष विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले विजेंदर पूरे मुकाबले के दौरान इलियासू पर हावी रहे.
बीजिंग ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता ने घाना के मुक्केबाज, जिसने इससे पहले अपने सभी मुकाबले नॉकआउट से जीते थे, को सिर्फ पांच मिनट और सात सेकेंड में नॉकआउट कर दिया.
पेशेवर मुक्केबाजी में विजेंदर की यह 13वीं जीत है. उन्हें पेशेवर सर्किट में एकमात्र हार पिछले साल मार्च में मिली थी जब वह रूसी मुक्केबाज आर्तिश लोपसान से हार गए थे. 2 साल बाद मुकाबला जीतने वाले विजेंदर सिंह ने कहा कि उनकी अगली लड़ाई दिसंबर 2022 या अगले साल जनवरी में होगी.