बजरंग पूनिया को तगड़ा झटका लगा है. भारत के स्टार पहलवान को नेशनल एंट्री डोपिंग एजेंसी यानी NADA ने फिर से अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है. गौर करने वाली बात ये है कि NADA ने निलंबन के साथ-साथ बजरंग पूनिया को नोटिस भी जारी किया है.
10 मार्च को सोनीपत में ट्रायल्स के दौरान यूरीन सेम्पल देने से इनकार कर दिया था जिसके चलते उनपर बैन लगाया गया है. बजरंग को नोटिस के खिलाफ जवाब देने के लिए 11 जुलाई तक का समय दिया गया है. बता दें कि बजरंग को जब पिछली बार निलंबित किया गया था, तो उनका निलंबन अनुशासनात्मक पैनल द्वारा रद्द कर दिया गया था.
भारतीय टेनिस स्टार Sumit Nagal को मिली बड़ी कामयाबी, Paris Olympics के लिए किया क्वालीफाई
बजरंग के वकील ने इस मामले में सफाई दी है. बजरंग के वकील ने आजतक से बात करते हुए कहा, 'हां हमें नोटिस मिला है और हम इसका जवाब जरूर देंगे. पिछली बार भी हम सुनवाई में शामिल हुए थे और इस बार भी अपना जवाब दाखिल करेंगे.'
वकील ने आगे कहा, 'उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है, इसलिए हम लड़ाई लड़ेंगे.'