रोहन बोपन्ना-मैथ्यू एबडेन के लिए चीजें सही नहीं रही और इंडो-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को यूएस ओपन पुरुष युगल फाइनल में गत चैंपियन राजीव राम-जो सैलिसबरी से हार का सामना करना पड़ा.
43 साल और 6 महीने की उम्र में, भारत के बोपन्ना ओपन एरा में ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति थे.
इस जोड़ी ने पहला सेट 6-2 से जीता लेकिन दूसरे सेट के दौरान उनकी गुणवत्ता में गिरावट देखी गई.
और वहां से, यह राम-सैलिसबरी शो था.
तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने बोपन्ना-एबडेन को 6-3, 6-3 से हराकर लगातार तीसरा यूएस ओपन पुरुष युगल खिताब जीता.