Fifa World Cup 2022: सासें थमीं, पल-पल पलट रही थी बाजी, फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे यादगार फाइनल

Updated : Dec 25, 2022 12:25
|
Editorji News Desk

हर मिनट के साथ खेल पलटा, रोमांच की सारी हदें हो गई पार. कभी अर्जेंटीना हावी, तो अगले ही पल फ्रांस का दबदबा. ना लियोनस मेसी हार मानने को तैयार और ना एमबाप्पे. एक की चाहत अपनी कप्तानी में टीम को विश्व कप दिलाकर एक और मुकाम हासिल करने की, तो दूसरे की टाइटल डिफेंड करने की जिद्द. फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में वो सबकुछ घटा, जो एक फैन फाइनल मुकाबले में देखना चाहता है.

हाथ में ट्रॉफी लेकर टेबल पर चढ़कर जमकर थिरके Lionel Messi, जश्न में डूबी वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना की टीम

मैच की शुरुआत हुई तो 23वें मिनट में हाथ आई पेनल्टी को मेसी ने दनदनाते हुए गोल में तब्दील कर डाला.इसके बाद डि मारियो ने अर्जेंटीना की बढ़त को 2-0 कर डाला. पहले हाफ में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस गेंद को अपने पास रखने को तरसती नजर आई.79 मिनट का खेल हो चुका था और अर्जेंटीना पूरी तरह से हावी थी. 

लेकिन, अगले दो मिनट में ही गेम पलट गया और एमबाप्पे ने देखते ही देखते दो गोल दाग दिए.90 मिनट खत्म हुए और मैच बराबरी पर खड़ा था. एक्स्ट्रा टाइम में फिर मेसी मैजिक दिखा और अर्जेंटीना की लीड 3-0 हो गई.हालांकि, ठीक 10 मिनट बाद ही वर्ल्ड कप और अर्जेंटीना के बीच एकबार फिर एमबाप्पे सीना ताने खड़े हो गए और फ्रांस के लिए तीसरा गोल कर दिया. 

एक्स्ट्रा टाइम में भी फीफा वर्ल्ड कप का विनर तय नहीं हो सका और मैच पहुंचा पेनल्टी शूटआउट में.पेनल्टी शूटआउट में भी एमबाप्पे और फिर मेसी ने पहली किक को गोल में बदलकर फाइनल के रोमांच को बरकरार रखा. हालांकि,इसके बाद फ्रांस दो पेनल्टी को गोल पोस्ट में तब्दील नहीं कर सकी, जिसमें से एक किक को गोलकीपर मर्टिनेज ने असफल किया. गोंजालो मोंटियेल ने इसके बाद निर्णायक पेनल्टी को गोल पोस्ट में मारते हुए पूरे अर्जेंटीना को वो पल दे डाला, जिसके लिए पूरे देश और टीम ने 36 साल का लंबे इंतजार किया था.

Argentina wins Qatar World Cup 2022Fifa world cup 2022Kylian MbappeLionel messi

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video