खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पॉश कानून 2013 (कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न) सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों पर भी लागू है और पिछले तीन साल में सिर्फ चार एनएसएफ ने ऐसी शिकायतें दर्ज की है.
ठाकुर ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में यह खुलासा किया.
उन्होंने कहा,‘पॉश कानून सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) पर लागू है. यदि उनसे किसी तरह के यौन उत्पीड़न की शिकायत की जाती है तो उन्हें कानून के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करनी होगी.'
उन्होंने कहा,‘मंत्रालय ने खेलों में यौन उत्पीड़न से बचाव के लिये समय समय पर सभी एनएसएफ को दिशा निर्देश जारी किये हैं. भारतीय ओलंपिक संघ और सभी मान्य एनएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीन साल में यौन उत्पीड़न की चार शिकायतें आई हैं.'
इनमें से एक कुश्ती महासंघ है जिसके निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये गए हैं. इनके अलावा साइकिलिंग, पाल नौकायन और जिम्नास्टिक में शिकायतें मिली हैं.
ठाकुर ने यह भी कहा कि मंत्रालय ने जनवरी 2023 में आईओए और सभी एनएसएफ को इस कानून के अनुसार अपने ढांचे और नीतियों की समीक्षा करने और जरूरी बदलाव करने के निर्देश भी दिये हैं.
विनेश-बजरंग को लेकर विवाद पर साक्षी ने दिया बयान, खुलकर उठाए सरकार के फैसले पर सवाल