किसान आंदोलन और अंतरराज्यीय यात्रा पर लगाए गए बैन के मद्देनजर 150 से अधिक शॉटगन निशानेबाज इस महीने के अंत में पटियाला में प्रस्तावित नेशनल ओलंपिक ट्रायल में भाग लेने को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं.
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने इस मसले का हल निकालने के लिए दो बैठकें की हैं लेकिन ‘बिजी शेड्यूल’ और आम चुनाव की घोषणा के अंदेशे के बीच तीसरे सिलेक्शन ट्रायल के लिए स्थान या तारीखों में अभी तक कोई बदलाव नहीं किया है.
एनआरएआई ने 22 जनवरी को एक बयान में कहा था कि 25 फरवरी से दो मार्च तक पटियाला के 'मोती बाग गन क्लब रेंज' में आयोजित होने वाले चयन ट्रायल में प्राप्त अंकों को 'पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए टीमों के चयन के लिए विचार किया जाएगा.
ऐसे में इस सिलेक्शन ट्रायल को लेकर पीटीआई ने कई शॉटगन निशानेबाजों से बात की. जिसमे उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन के बीच सड़क मार्ग से उनके लिये बंदूक ले जाना सुरक्षित नहीं होगा. राज्य की सीमा बंद होने के कारण चंडीगढ़ के लिए हवाई किराया आसमान छू रहा है.
IND vs ENG, 3rd Test: तीसरे दिन भारत को 322 रनों की बढ़त, बल्ले से चमके यशस्वी और शुभमन गिल