आपने मुकाबले तो कई देखे होंगे. किसी में ताकत की आजमाइश होती है तो किसी में बुद्धि की परीक्षा होती है. लेकिन आज हम आपको ऐसे मुकाबले के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में न आपने कभी सुना होगा न ही देखा होगा.
इस मुकाबले को जीतने के लिए आपको एक खास कला आनी चाहिए और ये बच्चों का ही खेल है. सही सुना आपने, दरअसल ये मुकाबला है कागज के जहाज उड़ाने का.क्लास में कागज के जहाज उड़ाने के लिए सजा तो सबने जरूर खाई होगी लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप इस कला में माहिर हैं तो इसके लिए आपको ईनाम भी मिल सकता है. दरअसल ऑस्ट्रिया के साल्जबर्ग में रेड बुल पेपर विंग्स वर्ल्ड का फाइनल आयोजित किया गया था जिसमें 60 देशों के माहिर पायलट शामिल हुए थे.
यह प्रतियोगिता तीन कैटेगरी में आयोजित की गई थी और इनके विजेताओं को खिताब से नवाजा गया. पहली कैटेगरी यानी एयरटाइम कैटेगरी के विजेता रहे पाकिस्तान के मोहम्मद उस्मान सईद ने बताया कि उन्होंने अपनी जीत के लिए एक खास तरीका अपनाया था. उस्मान का जहाज सबसे ज्यादा 14.86 सेकंड तक हवा में रहा था. डिस्टेंस कैटगरी के विनर रहे लज़ार क्रिस्टिक के जहाज ने 70 मीटर लंबे रनवे में रिकॉर्ड 61.11 मीटर का सफर तय किया. लेकिन सबसे खास रही तीसरी यानी एरोबेटिक कैटगरी जिसके विजेता रहे साउथ कोरिया के श्युन्घून ली ने जहाजों के साथ बेहतरीन करतब कर दर्शकों का मन तो मोहा ही साथ ही जीतने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को कागज का जहाज देकर बेहद ही खास अंदाज में प्रपोज किया. उनका ये प्यार देखकर दर्शक भावुक हो गए. तो अबसे याद रखियेगा कागज के जहाज छोटे हो या बड़े, सभी के काम की चीज हैं.