Asian Games 2023: भारत की स्टार एथलीट पारुल चौधरी ने महिलाओं की 5000 मीटर रेस में भारत को गोल्ड मेडल जिताते हुए इतिहास रच दिया है। पारुल चौधरी शुरुआत में थोड़ी पीछे चल रही थी, लेकिन अंतिम क्षणों में उन्होंने बाजी पलटते हुए यह मेडल अपने नाम किया.
India vs Netherlands: बारिश की भेंट चढ़ा भारत-नीदरलैंड्स वार्म अप मुकाबला
पारुल ने इस मेडल को अपने नाम करने के लिए 15 मिनट और 14.75 सेकेंड का समय लिया। इससे पहले 3000 मीटर स्टेपलचेज में उन्होंने सिल्वर जीता था। इसके साथ ही भारत का यह 14वां गोल्ड मेडल है. एशियाई खेलों के 5000 मीटर रेस स्पर्धा में पारुल गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं।