1281 गोल
3 फीफा विश्व कप
2 कोपा लिबर्टाडोरेस
6 ब्राजीलियाई लीग खिताब
फीफा के प्लेयर ऑफ द सेंचुरी
ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले का नाम इस खेल के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है. ये महान खिलाड़ी न जाने कितनों की प्रेरणा बने. 'द किंग' के नाम से जाने जाने वाले पेले एकमात्र फुटबॉलर थे जिन्होंने इस खेल का सबसे बड़ा खिताब, फीफा विश्व कप तीन बार अपने नाम किया.
वह सिर्फ 17 साल के थे जब उन्होंने अपना पहला विश्व कप जीता था. इसके बाद उन्होंने दो और बार विश्व विजेता का ताज पहना. वह शायद आगे भी जीत सकते थे लेकिन उन्होंने महज 30 साल की उम्र में राष्ट्रीय टीम से संन्यास लेने का फैसला किया.
Pele passes away: महान फुटबॉलर पेले का 82 साल की उम्र में निधन
पेले वह व्यक्ति थे जिन्होंने 'द ब्यूटीफुल गेम' शब्द को फुटबॉल का पर्याय बना दिया था और अब जब वह हमारे बीच नहीं हैं, तो ऐसा लग रहा है कि फुटबॉल ने अपने सबसे खूबसूरत रत्न को खो दिया है.