भारतीय हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश और सविता पुनिया ने लगातार दूसरी बार एफआईएच पुरुष और महिला गोलकीपर ऑफ द ईयर जीता है. इस प्रतिष्ठित खिताब की दौड़ में जहां 5 गोलकीपर थे, वहीं श्रीजेश ने मतदान में कुल 39.9 अंकों के साथ जीत हासिल की.
इस बीच सविता भी 37.6 अंकों के साथ मतदान में शीर्ष पर रही. वोट एक्सपर्ट्स (40%), टीमों (20%), प्रशंसकों (20%) और मीडिया (20%) द्वारा ऑनलाइन डाले गए थे.
34 वर्षीय श्रीजेश, लगातार FIH मेन्स गोलकीपर ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. वहीं महिला गोलकीपर 2014 में अवार्ड की शुरुआत के बाद से लगातार गोलकीपर ऑफ द ईयर जीतने वाली केवल तीसरी महिला एथलीट बनीं.