भारतीय प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी को बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह के उद्घाटन के दौरान अर्जेंटीना स्थित ऊर्जा कंपनी वाईपीएफ के अध्यक्ष पाब्लो गोंजालेज से एक खास तोहफा मिला.
गोंजालेज ने मोदी को लियोनेल मेस्सी की अर्जेंटीना जर्सी की रिप्लिका गिफ्ट की, जिस पर 10 नंबर और YPF छपा था.
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले फ्रांस को एक्शन से भरपूर फाइनल में हराकर कतर में फीफा विश्व कप 2022 जीतने के लिए अर्जेंटीना और लियोनेल मेसी को बधाई दी थी.