कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल होने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चअुली खास मुलाकात की. मोदी ने जबरदस्त स्पीच के जरिए प्लेयर्स का हौसला बढ़ाया. पीएम ने खिलाड़ियों से कहा कि वह अपनी पूरी ताकत से और बिना कोई टेंशन लिए खेल में शिरकत करें.
भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन ने कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए 322 मेंबर का दल बर्मिंघम भेजा है. जिसमें 215 एथलीट्स और 107 अधिकारी शामिल हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच बर्मिंघम में खेले जाएंगे. भारत के कई एथलीट्स से इस बार मेडल की उम्मीद की जा रही है. इस बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रही है, जिनको अपने पहले मैच में 31 जुलाई को पाकिस्तान से भिड़ना है.