जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है. उन्होंने पूछा कि आप हमारे मन की बात क्यों नहीं सुन रहे हैं.
इसके साथ ही पहलवानों ने उनकी पार्टी के सांसद तथा भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर चर्चा के लिए उनसे समय मांगा.
खेल मंत्रालय ने छह सदस्यीय निगरानी पैनल के निष्कर्षों को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया है जिसने पांच अप्रैल को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी.
महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बुधवार को कहा कि था कि वे हैरान हैं कि जब वे मेडल जीतते हैं तो प्रधानमंत्री मोदी उनका सम्मान करते हैं और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते हैं लेकिन अब जब वे न्याय मांग रहे हैं तो उन्होंने उनकी दुर्दशा पर आंखें मूंद ली हैं.