भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने रविवार को कहा कि वो 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए देश की दावेदारी के संबंध में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के फ्यूचर होस्ट कमीशन (भविष्य मेजबान आयोग) के साथ बातचीत कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 14 अक्टूबर को मुंबई में आईओसी सत्र के दौरान 2036 खेलों की मेजबानी करने की भारत की इच्छा की घोषणा की थी. लेकिन ये पहली बार है जब आईओए ने आधिकारिक तौर पर कहा कि उसने आईओसी के भविष्य मेजबान आयोग के साथ औपचारिक बातचीत शुरू कर दी है.
खेलों की मेजबानी और बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए धनराशि सरकार से ही मिलेगी लेकिन आईओए (संबंधित राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के रूप में) को ही आधिकारिक तौर पर ओलंपिक की मेजबानी के लिए देश की दिलचस्पी व्यक्त करनी होगी और आईओसी के साथ बातचीत करनी होगी.
Senior National Wrestling: विनेश ने गोल्ड मेडल जीतकर की शानदार वापसी, अंशू मलिक ने भी दर्ज की जीत
आईओए अध्यक्ष पीटी ऊषा ने एक बयान में कहा, 'आईओए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुसार भारत में 2030 युवा ओलंपिक और 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के संबंध में आईओसी के भविष्य मेजबान आयोग के साथ सक्रिय बातचीत कर रहा है.'