मलेशिया ओपन में साइना नेहवाल की तरह ही दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु भी चोट के उबरने के बाद वापसी करते हुए पहले ही दौर में हार गईं. इसके अलावा जोरदार फॉर्म में चल रहे एच एस प्रणय ने बुधवार को हमवतन लक्ष्य सेन को हरा दिया.
मलेशिया ओपन में भारत की खराब शुरुआत, पहले ही राउंड में हारे साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत
सिंधु कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद टखने में फ्रेक्चर से उबरकर वापसी कर रही थीं, लेकिन उन्हें रियो ओलंपिक चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन ने 21-12, 10-21, 21-15 से हराया. इसके अलावा प्रणय ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए लक्ष्य सेन को 22-24, 21-12, 21-18 से हराया.