पीवी सिंधु एकबार फिर खिताब के करीब पहुंचकर फाइनल बाजी हार गई हैं. सिंधु का मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है. भारतीय स्टार प्लेयर को चीनी खिलाड़ी वांग झी यी ने 16-21,21-5, 21-16 से हराया.
खिताबी मुकाबले की शुरुआत सिंधु ने दमदार और पहले सेट को 21-16 से अपने नाम किया. हालांकि, इसके बाद वांग ने जोरदार कमबैक किया और दूसरे सेट को 21-5 और तीसरे सेट को 21-16 से अपने नाम करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया.
बता दें कि सिंधु ने साल 2022 में आखिरी खिताब जीता था, इसके बाद से वह इंजरी और खराब फॉर्म से संघर्ष करती हुई नजर आई हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले सिंधु को फाइनल मैच में मिली हार ने भारत की चिंताएं जरूर बढ़ा दी है.