Badminton Asia Team Championships: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने लंबी चोट के बाद शानदार वापसी की है. भारत ने बुधवार को बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप की महिला प्रतियोगिता में मजबूत चीन को 3-2 से शिकस्त दी है.
भारत को अपने शुरुआती मैच से पहले ही नॉक-आउट दौर में जगह मिलनी तय थी, लेकिन टीम ने शीर्ष वरीयता प्राप्त चीनी टीम पर चौंकाने वाली जीत के साथ अपनी शानदार छाप छोड़ने में कामयाबी पाई है.
सिंधु, जो पिछले साल अक्टूबर में फ्रेंच ओपन में घुटने की चोट के कारण खेल से दूर थीं, ने आगे बढ़ते हुए अपने से ऊंची रैंकिंग वाली हान यू को 40 मिनट में 21-17, 21-15 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई.
'मुझे भारत देश पसंद नहीं आया...', सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी Dejana Radanovic के बड़बोले बोल
28 वर्षीय पीवी सिंधु जिन्होंने 2016 ओलंपिक में रजत और फिर टोक्यो खेलों में कांस्य पदक जीता, वर्तमान में 11वें स्थान पर हैं जबकि यू विश्व में आठवें स्थान पर हैं.