दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है, जहां वह बुधवार को कोरिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के पहले दौर में चीनी ताइपे की पेई यू-पो के खिलाफ तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गईं.
Asian Games: विनेश-बजरंग की डायरेक्ट एंट्री से बढ़ी नाराजगी, रेसलर अंतिम पंघाल ने उठाए सवाल
इस हफ्ते वर्ल्ड रैंकिंग में 17वें स्थान पर खिसकने वाली सिंधु दुनिया की 22वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ 18-21, 21-10, 13-21 से हार गईं. यह मुकाबला 58 मिनट चला.
इसके अलावा भारत के प्रियांशु राजावत को दूसरे राउंड में हार मिली. उन्होंने स्थानीय खिलाड़ी चोइ जि हून को मेंस सिंगल्स में सीधे गेम में हराया. दुनिया के 32वें नंबर के खिलाड़ी ओरलियंस मास्टर्स विजेता राजावत ने चोइ को 42 मिनट में 21-15 21-19 से हराया. अब उनका सामना टॉप वरीयता प्राप्त जापान के कोडाइ नराओका से होगा.