भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु को अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी कैरोलिना मारिन के खिलाफ 18-15 की बढ़त बनाने के बाद सिंगापुर ओपन बैडमिंटन के महिला सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. पिछले सप्ताह थाईलैंड ओपन में उप-विजेता रहीं सिंधु ने एक घंटे आठ मिनट तक चला मैच 21-13, 11-20, 20-22 से गंवाया.
भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर ने रचा इतिहास, गोल्ड जीतकर रोशन किया देश का नाम
डेनमार्क ओपन सेमीफाइनल में हुई बहस के बाद दोनों खिलाड़ी सात महीने में पहली बार एक दूसरे का सामना कर रही थीं. पहला गेम गंवाने के बाद दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी मारिन ने शानदार वापसी करते हुए लगातार छह प्वॉइंट्स हासिल किए और 17-7 की बढ़त बना ली.
उन्होंने इसके बाद सिंधु को वापसी का मौका नहीं देकर मैच को निर्णायक गेम तक खींचा. निर्णायक गेम में सिंधु ने बढ़त बनाई लेकिन मारिन ने वापसी करके जीत दर्ज की. यह सिंधु के खिलाफ 17 मैचों में उनकी 12वीं जीत थी.