Malaysia Masters 2024 के फाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु, फाइनल में होगी चीन की खिलाड़ी की चुनौती

Updated : May 25, 2024 18:22
|
PTI

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने शनिवार को थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान के खिलाफ पिछड़ने के बाद शानदार जीत दर्ज करते हुए मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन के फाइनल में अपनी जगह पक्की की. पिछले दो साल से एक भी खिताब जीतने में नाकाम रहीं पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 88 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में दुनिया की 20वें नंबर की बुसानन के खिलाफ 13-21, 21-16, 21-12 से जीत हासिल की.

खेल मंत्रालय ने लिया अहम फैसला, ओलंपिक से पहले लक्ष्य और सिंधु की विदेश में ट्रेनिंग की दी मंजूरी

सिंधु ने इससे पहले 2022 सिंगापुर ओपन को अपने नाम करने में सफल रही थीं और पिछले साल मैड्रिड स्पेन मास्टर्स में उपविजेता रही थीं. यह बुसानन पर 19 मैचों में उनकी 18वीं जीत थी. बुसानन ने सिंधु को सिर्फ एक बार 2019 हांगकांग ओपन में मात दी है. वर्ल्ड रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज सिंधु के सामने फाइनल में चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त वांग झांग यी की चुनौती होगी. वर्ल्ड रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज झांग के खिलाफ तीन मैचों में सिंधु ने दो जीत दर्ज की है.

पिछले दो ओलंपिक में क्रमश: सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली सिंधु का पेरिस ओलंपिक से पहले लय में वापसी करना भारतीय खेलों के लिए अच्छी खबर  है. इस सीजन की शुरुआत में घुटने की चोट से वापसी करने के बाद से उन्होंने पिछले कुछ टूर्नामेंटों में आक्रामक खेल दिखाया है. सिंधु ने पिछले काफी समय से कैरोलिना मारिन, ताई त्जु यिंग, चेन यू फेई और अकाने यामागुची जैसी बड़ी खिलाड़ियों को हराने में विफल रही हैं और पेरिस ओलंपिक में उन्हें इन खिलाड़ियों के कड़ी चुनौती मिल सकती है. वह अगर रविवार को खिताब जीतने में सफल रहीं तो ओलंपिक से पहले उनका हौसला काफी बढ़ेगा.

PV Sindhu

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video