Wrestlers Protest: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को केंद्र पर भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बचाने का आरोप लगाया जो यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे हैं.
टिकैत ने हरिद्वार में तीन दिवसीय किसान महाकुंभ के इतर संवाददाताओं से कहा, 'केंद्र बृजभूषण शरण सिंह को बचाने में लगा हुआ है. ये तथ्य उनके खिलाफ दायर चार्जशीट में परिलक्षित होता है. जब सरकार ने किसी को बचाने का मन बना लिया है, तो उसके पास ऐसा करने के कई तरीके हैं.'
टिकैत ने आगे कहा, 'पहलवानों ने सरकार से बातचीत की थी और उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था. पहलवान सरकारी नौकरी कर रहे हैं. वे लंबे समय से हंगामा कर रहे थे. जब कोई आंदोलन इतना लंबा चलता है, तो वह भाप खो देता है और खिलाड़ी समझौता कर लेते हैं, जो इस मामले में हुआ है.'