अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने अपेक्षाकृत आसान ड्रॉ मिलने के बावजूद फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर के दूसरे राउंड से टीम के बाहर होने के बाद सोमवार को सीनियर मेंस टीम के हेड कोच इगोर स्टिमैक को बर्खास्त कर दिया. स्टिमैक को 2019 में हेड कोच नियुक्त किया गया था और पिछले साल अक्टूबर में एआईएफएफ ने उनके कॉन्ट्रैक्ट को 2026 तक बढ़ा दिया था.
ऐसा होने के बाद बताया जा रहा है कि स्टिमैक एआईएफएफ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं. रेवस्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टिमैक ने बिना किसी मुआवजे के इस्तीफा देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने शर्त रखी थी कि एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे और वरिष्ठ अधिकारी भी इस हार की जिम्मेदारी लेते और इस्तीफा देते.
स्टिमैक ने तर्क दिया कि पर्याप्त समर्थन प्रदान करने और वादों को पूरा करने में महासंघ की विफलता ने टीम के खराब प्रदर्शन में महत्वपूर्ण योगदान दिया. हालांकि, उनके प्रस्ताव को माना नहीं गया, जिसके चलते उन्हें अचानक बर्खास्त कर दिया गया.