कतर में खेला जा रहा फीफा वर्ल्ड कप आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां फाइनल में अर्जेंटीना और फ्रांस की टीमें आमने-सामने होंगी. फाइनल मुकाबले से पहले लुसैल स्टेडियम में एक सिक्योरिटी गार्ड की मौत से हड़कंप मच गया है. ‘सुप्रीम कमिटी’ ने कहा कि शनिवार को लुसैल स्टेडियम में जॉन एनजौ किबुए गिर गए थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल में आईसीयू में रखा गया, जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गई.
FIFA: सेमीफाइनल में मिली हार से बौखलाए मोरक्को के समर्थक, फ्रांस-ब्रुसेल्स में जमकर मचाया उत्पात
बता दें कि स्टेडियम में सुरक्षा के लिए ज्यादातर प्रवासी लोगों को रखा गया है, जिसमें विशेषकर केन्या और अफ्रीका के अन्य देशों के लोग शामिल हैं. हालांकि सुप्रीम कमिटी ने किबुए की राष्ट्रीयता की जानकारी नहीं दी.
समिति ने कहा कि उनके परिवार को जानकारी दे दी गई है और उनके गिरने की परिस्थितियों की जांच की जा रही है. शनिवार को लुसैल स्टेडियम में कोई मैच नहीं था, जिसमें रविवार को फाइनल मैच का आयोजन किया जाएगा.