खेल जगत को हिला देने वाली खबर सामने जा रही है, जहां ईरान में एक फुटबॉलर को महिलाओं के अधिकारों का समर्थन करने के लिए मौत की सजा सुनाई गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर नस्र अजादानी देश में महिलाओं के अधिकारों के लिए अभियान चला रहे हैं और सजा के तौर पर उन्हें फांसी की सजा का सामना करना पड़ रहा है.
क्या ब्राजील के लिए अब नहीं खेलेंगे Neymar? हार के बाद मैदान पर फूट-फूटकर रोया स्टार फुटबॉलर
इस फैसले की दुनियाभर में निंदा की गई है और ऐसा आदेश पारित करने के लिए ईरानी सरकार की जमकर लताड़ा गया है. ईरान इससे पहले तब चर्चा में आया था, जब फीफा वर्ल्ड कप में फैन्स द्वारा राष्ट्रगान की हूटिंग की गई थी. साथ ही खिलाड़ियों ने भी मैच से पहले राष्ट्रगान नहीं गाने का फैसला किया था.