एथलेटिक्स और टेनिस की दुनिया में एक अलग ही छाप छोड़ने वाले भारत के ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और मशहूर टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने हाल ही में ज्यूरिख में मुलाकात की. चोपड़ा के लिए यह मुलाकात किसी सपने के सच होने से कम नहीं थी.
Australian Open 2024: रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, बने दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी
फेडरर से मिलने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए चोपड़ा ने कहा, 'यहां ज्यूरिख में रोजर फेडरर से मिलना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है. मैंने हमेशा उनके कौशल, उनकी सच्ची खेल भावना और दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करने की उनकी क्षमता की तारीफ की है. आज जिस चीज ने मुझे ज्यादा प्रेरित किया, वह उनकी विनम्रता और उनका सहज आकर्षण था, जिसने मुझे उनकी उपस्थिति में बहुत सहज महसूस कराया. हमने मैदान पर और बाहर अपने-अपने जुनून और जीवन के अनुभवों के बारे में बात की.
वहीं नीरज के साथ हुई बातचीत को लेकर फेडरर ने कहा, 'मैं इस बात से आश्चर्यचकित हूं कि नीरज ने अपने धैर्य और दृढ़ संकल्प के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से और अपने देश के लिए कितना कुछ हासिल किया है. यहां ज्यूरिख में उनसे मिलना बहुत अच्छा रहा.' फेडरर ने यहां नीरज को एक साइन किया हुआ टेनिस रैकेट गिफ्ट में दिया.