भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने इतिहास रच दिया है, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डेन संग मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 का मेंस डबल्स का खिताब जीत लिया. फाइनल में बोपन्ना-एब्डेन की जोड़ी ने इटली के सिमोन बोलेली और आंद्रे वावसोरी को 7-6, 7-5 से हराया.
Aryna Sabalenka ने जीता Australian Open 2024 का खिताब, फाइनल में दी Zheng Qinwen को मात
दोनों जोड़ियों के बीच पहला सेट टाईब्रेकर तक खिंचा, जिसमें बोपन्ना-एब्डेन ने एक भी गेम नहीं गंवाया. दूसरे सेट में भी रोमांचक खेल देखने को मिला, जहां आखिर में बोपन्ना-एब्डेन की जोड़ी को ही जीत मिली.
इस जीत के साथ ही 43 साल के बोपन्ना ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. इस तरह बोपन्ना करियर में पहली बार ग्रैंड स्लैम मेंस डबल्स खिताब जीतने में कामयाब रहे.