क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैंस दुनिया के हर कोने में मौजूद हैं और रविवार को इसी का एक नमूना देखने को मिला. पुर्तगाल और बोस्निया और हर्ज़ेगोविना के बीच चल रहे मैच के दौरान रोनाल्डो का एक फैन पुर्तगाल के झंडे के साथ मैदान के अंदर चला आया.
वह रोनाल्डो की ओर दौड़ते हुए सिक्योरिटी से बचने में कामयाब रहा. फैन ने रोनाल्डो को गले लगाया और उनके पैर छुए. प्रशंसक ने पुर्तगाल के कप्तान को भी हवा में उठा लिया. हालांकि रोनाल्डो ने स्थिति को काफी अच्छी तरह से संभाला और उनके साथ अपना फेमस 'सिउ' सेलिब्रेशन भी किया. अंत में, सिक्योरिटी ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और उसे मैदान से बाहर कर दिया.
Indonesia Open: चिराग-सात्विक के बाद एचएस प्रणॉय ने भी बनाई सेमीफाइनल में जगह, श्रीकांत हुए बाहर