क्रिस्टियानो रोनाल्डो गुरुवार की रात शानदार फॉर्म में दिखाई दिए और उन्होंने अल वेहदा के खिलाफ अल नासर की 4-0 की जीत में सभी चार गोल किए.
38 वर्षीय फुटबॉलर ने मैच के दोनों हाफ में 2-2 गोल के साथ 500 लीग गोल भी पूरे किए. अब उनके पास पांच अलग-अलग लीग में पांच अलग-अलग टीमों के लिए 503 गोल हो गए हैं.
यह रोनाल्डो के करियर की 61वीं और 30 वर्ष की आयु के बाद उनकी 31वीं हैट-ट्रिक भी थी. पिछले शुक्रवार को स्टॉपेज-टाइम पेनल्टी के साथ अपना खाता खोलने के बाद, अब उनके नाम पर अपने नए क्लब के लिए 5 गोल दर्ज हो गए हैं.
Turkey earthquake: अभी भी लापता हैं फुटबॉलर क्रिश्चियन अत्सु, एजेंट ने किया मिलने की खबरों को खारिज