मैनचेस्टर सिटी के गोलकीपर ईडरसन ने अपनी टीम के चैम्पियंस लीग खिताब जीतने के बाद का एक मजेदार किस्सा शेयर किया है. 29 साल के इस खिलाड़ी ने बताया कि टीम के जीत के जश्न में ग्रुप के 99 पर्सेंट लोगों ने शराब पी ली. इसमे रुबेन डियाज का भी नाम शामिल था, जिन्हें इसकी आदत नहीं थी.
पूर्व UFC स्टार Conor McGregor पर लगा यौन शोषण का आरोप, NBA फाइनल के बाद की है घटना
हालांकि ऐसा करना पुर्तगाल के खिलाड़ी के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ. ईडरसन ने बताया कि दो शॉट लगाने के बाद डियाज कंट्रोल में नहीं रहे और उन्होंने साथी फुटबॉलर जैक ग्रीलिश की मां के बैग में उल्टी कर दी.