SAFF Championship: टीम इंडिया ने सैफ कप के फाइनल मुकाबले में कुवैत को 5-4 से हराकर नौवीं बार खिताब पर कब्जा किया. भारतीय टीम को मिली इस जीत के बाद फैंस का उत्साह देखते बनता था. फैंस द्वारा स्टेडियम के भीतर एआर रहमान का प्रतिष्ठित ट्रैक मां तुझे सलाम गाया गया.
आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सुनील छेत्री और उनकी टीम फैंस को धन्यवाद देते हुए नजर आ रही है. बता दें कि भारत ने पेनल्टी शूटआउट में मुकाबला जीता था.
SAFF Championship: भारत ने रिकॉर्ड 9वीं बार खिताब पर जमाया कब्जा, फाइनल में कुवैत को दी मात
ये दूसरी बार था जब भारत ने पेनल्टी शूटआउट में फैसला अपने पक्ष में किया. इससे पहले 1 जुलाई को सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. गोलकीपर संधू ने शूटआउट में एक महत्वपूर्ण बचाव किया था.