SAFF Championship: सैफ चैंपियनशिप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच लाइव मैच के दौरान भिड़ंत हो गई थी. मैच के 44वें मिनट में भारत-पाक के खिलाड़ी एक-दूसरे से भिड़ गए. खिलाड़ियों में जमकर धक्कामुक्की और बहसबाजी हुई.
दरअसल हुआ यूं कि पाकिस्तान को थ्रो-इन मिला. टीम इंडिया के कोच स्टीमाच वहीं खड़े थे और उन्होंने पीछे से बॉल पर उंगली मार दी. इससे बॉल पाकिस्तानी प्लेयर के कंट्रोल से बाहर हो गई थी. इसी बात को लेकर बहसबाजी शुरू हुई थी.
खिलाड़ियों के अलावा दोनों टीम के टेक्निकल स्टाफ को भी इस लड़ाई का हिस्सा बनते हुए देखा गया. इस झगड़े के चलते रेफरी ने भारतीय टीम के कोच इगोर स्टीमाच को रेड कार्ड दिखाया.