SAFF U19 Championship: भारत की जीत के बाद बांग्लादेशी फैंस के पथराव के चलते सैफ महिला अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप में भारत को मेजबान बांग्लादेश के साथ संयुक्त विजेता घोषित किया गया. बता दें कि 90 मिनट के खेल के बाद मैच 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ था और फिर पेनल्टी शूटआउट में भी स्कोर बराबर रहा था.
इसके बाद टॉस के जरिए भारत को विजेता घोषित किया गाय लेकिन बांग्लादेश के खिलाड़ियों के विरोध और स्टेडियम में बवाल के चलते अधिकारियो को अपना फैसला बदलना पड़ा. बड़ी संख्या में भीड़ मैदान पर बोतलें फेंकते दिखी. कुछ ने मैदान पर पत्थर फेंके और हरतरफ अफरातफरी का माहौल बन गया था.
IOA ने पहली बार की IOC से बात, ओलंपिक 2036 की मेजबानी करना चाहता है भारत
स्थिति को बिगड़ने के बाद मैच के अधिकारियों को अपना फैसला बदलना पड़ा.