केंद्र द्वारा निलंबन झेल रहे भारतीय कुश्ती महासंघ ने बृहस्पतिवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि वो सीनियर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2024 और एशियाई ओलंपिक खेल क्वालीफायर कुश्ती टूर्नामेंट के लिये चयन ट्रायल कराने का अपना सर्कुलर वापिस लेगा.
डब्ल्यूएफआई के वकील के बयान के बाद जस्टिस सचिन दत्ता ने कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ के कामकाज का संचालन कर रही तदर्थ समिति द्वारा जारी सर्कुलर के आधार पर ट्रायल कराये जायेंगे.
महासंघ की तदर्थ समिति ने नौ फरवरी को जारी विज्ञप्ति में कहा था कि एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर ( 19 से 21 अप्रैल ), विश्व ओलंपिक क्वालीफायर ( नौ से 12 मई ) के लिये ट्रायल दस और 11 मार्च को पटियाला के नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान और सोनीपत में भारतीय खेल प्राधिकरण परिसर में आयोजित किये जायेंगे.
मैं प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी नहीं करूंगी : साक्षी मलिक
अदालत ने कहा, 'बहस के बाद सीनियर एडवोकेट डी कृष्णन ने कहा कि डब्ल्यूएफआई सर्कुलर वापिस लेगा । ट्रायल नौ फरवरी को जारी सर्कुलर के आधार पर होंगे. यह कहने की जरूरत नहीं कि तदर्थ समिति यह सुनिश्चित करेगी कि सभी पात्र खिलाड़ियों को इसमें भाग लेने की अनुमति मिले.' मामले की अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी.