टेनिस सानिया मिर्जा के जीवन का अहम पहलू है और रहेगा लेकिन इस दिग्गज खिलाड़ी का कहना है कि खेल को ही सब कुछ नहीं मानने से उन्हें हर बार कोर्ट पर कदम रखते हुए आक्रामक खेल दिखाने की आजादी मिली.
जल्द ही खेल को अलविदा कहने जा रहीं सानिया ने कहा कि उनके दिल में हार का कभी डर नहीं था क्योंकि इससे खिलाड़ी रक्षात्मक हो जाता है.
सऊदी लेडीज इंटरनेशनल खिताब से चूकी Aditi, विश्व की नंबर एक खिलाड़ी लीडिया को ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
हालांकि वह सिंगल्स मुकाबलों में दिग्गज खिलाड़ियों सेरेना विलियम्स और वीनस विलियम्स से हारीं, लेकिन अमेरिकी बहनों को कड़ी चुनौती पेश की. सानिया ने एक इंटरव्यू में कहा, 'जिस चीज ने मुझे इतना आक्रामक बनाया और वह मानसिकता असल में हारने का डर नहीं होना था.'
उन्होंने कहा, 'मेरे लिए टेनिस हमेशा से मेरे जीवन का एक बहुत, बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है लेकिन यह मेरा पूरा जीवन नहीं है. और यही वह मानसिकता है जिसके साथ मैं उतरी थी. सबसे बुरा यह हो सकता है कि आप एक टेनिस मैच हार सकते हैं और फिर वापस आकर फिर प्रयास कर सकते हैं.'