फुटबॉल के मैदान से कुछ अफसोसजनक दृश्य सामने आए हैं जहां सैंटॉस के फैंस ने टीम के खराब प्रदर्शन के विरोध में पिच पर रॉकेट फेंके. स्थानीय टीम और कोरिंथियंस के बीच ब्राजीलियाई लीग मैच के 89वें मिनट में ये घटना देखी गई, जहां मेहमान टीम 2-0 से मुकाबला जीत रही थी.
कोरिंथियंस के गोलकीपर कैसियो को रॉकेट की चपेट में आने से बचने के लिए दौड़ लगानी पड़ी. वहीं इस घटना के चलते रेफरी ने 88वें मिनट में मैच समाप्त कर दिया. खिलाड़ियों को अपने लॉकर रूम में लौटने के लिए पुलिस की मदद की जरूरत पड़ी.
SAFF Championship: भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से दी मात, कप्तान सुनील छेत्री चमके
ब्राजील के खेल न्यायालय अभियोजक-जनरल ने पहले ही घोषणा की थी कि वो अनुरोध करेंगे कि सैंटॉस का अगला मैच - फ्लेमेंगो के खिलाफ - बंद दरवाजों के पीछे आयोजित किया जाए. सैंटॉस वर्तमान में ब्राजीलियाई लीग में 13 अंकों के साथ 13वें स्थान पर है, जबकि कोरिंथियंस की टीम 15वें नंबर पर है.