अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) एक अभूतपूर्व कदम उठाने जा रहा है, जिसमें वह संतोष ट्रॉफी नेशनल चैंपियनशिप का नॉक-आउट स्टेज सऊदी अरब में कराने की योजना बना रहा है. एआईएफएफ और सऊदी अरब फुटबॉल एसोसिएशन ने इस समझौते पर साइन किए हैं.
सऊदी अरब के शहर दम्मम में समझौते पर साइन किए गए. इस समझौते पर एआईएसएफ ने कहा है कि इससे राज्य स्तर के खिलाड़ियों को बड़े सपने देखने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा. वहीं सऊदी में बड़े स्तर पर भारतीय समुदाय को भी फुटबॉल से जोड़ा जा सकेगा.
PR Sreejesh और Savita Punia ने फिर से गोलकीपर ऑफ द ईयर बन बढ़ाया देश का मान, FIH ने किया ऐलान
इस मौके पर एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा, 'यह भारतीय फुटबॉल के लिए एक अद्भुत विकास है. हमारा मकसद भारतीय फुटबॉल के लिए एक नया मंच बनाना और इसे दुनियाभर में भारतीय फैन्स के बीच फैलाना है.'