बैडमिंटन की स्टार जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड 2023 से सम्मानित होंगे. खेल मंत्रालय ने इस खबर की पुष्टि कर दी है. 9 जनवरी 2024 को राष्ट्रपति भवन में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान इन खिलाड़ियों को राष्ट्रपति द्वारा ये अवॉर्ड दिया जाएगा.
इतिहास रचने की कगार पर Satwik Rankireddy और Chirag Shetty की जोड़ी, खेल रत्न के लिए नॉमिनेट
इसके अलावा अर्जुन अवॉर्ड के लिए स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी को भी शामिल किया गया है. शमी समेत 26 एथलीट्स हैं जिन्हें अर्जुन अवॉर्ड दिया जाएगा. मंत्रालय ने सभी अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ियों, कोचों और संस्थाओं की लिस्ट जारी कर दी है.