सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय मेंस डबल्स जोड़ी ने शनिवार को इतिहास रचते हुए कांग मिन ह्युक और सियो सेउंग जे की कोरियाई जोड़ी को सीधे गेम में हराकर मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया.
मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी, अश्विनी और तनीषा को मिली हार
सात्विक-चिराग मलेशिया ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय जोड़ी है. पिछले साल एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली दुनिया की दूसरे नंबर की भारतीय जोड़ी ने 47 मिनट तक चले रोमांचक सेमीफाइनल मैच में 21-18, 22-20 से जीत दर्ज की.
दूसरी वरीयता प्राप्त सात्विक और चिराग ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में चीन के रेन जियांग यू और हे जी टिंग को सीधे गेम में हराया था.