Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में Satwiksairaj Rankireddy और Chirag Shetty ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस जीत के साथ ही भारत एशियन गेम्स के पहले बैडमिंटन गोल्ड के करीब पहुंच गया है.
सात्विक और चिराग ने दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक को 46 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-12 से शिकस्त दी.
World Cup 2023: Shubman Gill को हुआ डेंगू, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच खेलना मुश्किल
इसके साथ ही भारतीय जोड़ी एशियाई खेलों में रजत पदक पक्का करने वाली पहली भारतीय पुरुष युगल जोड़ी भी बन गई है.