सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय जोड़ी ने कोरिया ओपन के फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने सेमीफाइनल में लियांग वेई केंग और वांग चांग की दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी पर रोमांचक जीत दर्ज की. इस मैच में भारतीय जोड़ी ने 40 मिनट तक चले मुकाबले में चीन की जोड़ी पर 21-15, 24-22 से जीत दर्ज की.
सात्विक-चिराग की जोड़ी का कमाल, कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में बनाई जगह
सात्विक-चिराग की चीनी जोड़ी पर यह पहली जीत है. बता दें कि सात्विक और चिराग इस साल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. दोनों ने इस साल इंडोनेशिया ओपन और स्विस ओपन का खिताब भी अपने नाम किया था. फाइनल में उनके सामने इंडोनेशिया के शीर्ष वरीय फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो या कोरिया के कांग मिन ह्युक और सियो सेउंग जे की चुनौती होगी.
इस साल थाईलैंड और इंडिया ओपन जीतने वाली चीन की जोड़ी भारतीय जोड़ी के खिलाफ जीत हार के 2-0 के रिकॉर्ड के साथ मुकाबले में उतरी थी. भारतीय जोड़ी ने हालांकि इस बार अपनी योजना को शानदार तरीके से अंजाम दिया. जून में अपने पिछले टूर्नामेंट इंडोनेशिया ओपन को जीतने वाली भारतीय जोड़ी के पास अब लगातार दो खिताब हासिल करने का मौका होगा.