आपसी मतभेद के चलते मैनचेस्टर यूनाइटेड का साथ छोड़ने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब के अल नासर क्लब से आधिकारिक तौर पर जुड़ गए हैं. खचाखच भरे स्टेडियम में भव्य अंदाज में क्लब ने स्टार फुटबॉलर को अपने साथ जोड़ा. रोनाल्डो ने बताया कि उन्होंने यूरोप और नॉर्थ अमेरिका से आए कई ऑफर्स को ठुकराया.
IND vs SL: बूम-बूम Jasprit Bumrah का हुआ कमबैक, वनडे सीरीज के लिए टीम में लौटा स्टार तेज गेंदबाज
पांच बार के बेलोन डि ओर अवॉर्ड विजेता रोनाल्डो ने कहा कि उनको अपने इस बड़े फैसले पर गर्व है और उनका काम यूरोप में पूरा हो चुका है.
रोनाल्डो ने अल नासर क्लब से जुड़ने को नया चैलेंज बताया है.रिपोर्ट्स के अनुसार अल नासर क्लब से जुड़ने के बाद रोनाल्डो हर साल 200 मिलियन यूरो की मोटी कमाई करेंगे. इस डील के साथ ही रोनाल्डो दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं.