मशहूर क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड से जुदा होने के बाद स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को एक बड़ी डील की पेशकश की गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुर्तगाल के कप्तान को फीफा वर्ल्ड कप 2022 के बाद सऊदी अरब के क्लब अल नास्र के लिए खेलने के लिए 225 मिलियन डॉलर यानी 1800 करोड़ से ज्यादा की डील ऑफर की गई है. बताया जा रहा है कि यह डील तीन साल के लिए होगी.
रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि दोनों पक्षों ने इस पर जल्द ही चर्चा की है और यदि दोनों सहमत होते हैं तो कॉन्ट्रैक्ट को अंतिम रूप देने में अधिक समय नहीं लगेगा. नौ लीग खिताब जीतने के बाद अल नास्र एशिया की सबसे मजबूत फुटबॉल इकाई में से एक है.
बता दें कि रोनाल्डो हाल ही तब चर्चा में आए, जब इस दिग्गज फुटबॉलर ने एक टीवी इंटरव्यू में मैनचेस्टर यूनाइटेड और कोच एरिक टेन हैग की कड़ी आलोचना की. इसमें उन्होंने कहा कि क्लब ने उन्हें धोखा दिया और उसके सीनियर अधिकारियों ने उन्हें बाहर करने का प्रयास किया. इस इंटरव्यू के बाद दोनों के बीच करार खत्म हो गया.